बिहार में केके पाठक के निर्देश से शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ शिक्षकों में हड़कंप भी मचा है। अब केके पाठक ने बिहार के गोपालगंज के शिक्षकों पर एक्शन लिया है। यहां के सैकड़ों शिक्षकों के एक दिन का वेतन काट लिया गया है।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने पिछले 10 माह में शिक्षकों पर की गई कार्रवाई का आंकड़ा जारी किया है। जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2023 से लेकर मई 2024 तक 10 महीने में विभाग ने 886 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए इनके वेतन से कुल 13 लाख रुपए काट लिए। विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान स्कूल से गायब पाए गए शिक्षकों पर यह कार्रवाई हुई। इनका एक-एक दिन का वेतन काटा गया।
आंकड़ा जारी होने के बाद से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि वेतन कटौती का यह आंकड़ा पिछले माह की अपेक्षा अब कम हुआ है। डीपीएम अनुराग कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में जहां 240 शिक्षकों का वेतन काटा गया, वहीं मई में 29 तारीख तक करीब 150 शिक्षकों पर यह कार्रवाई की गई।
जिले में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक कुल 1792 स्कूल हैं। इन स्कूलों के निरीक्षण के लिए 230 अधिकारी और कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर सरकारी स्कूलों की हर दिन जांच की जा रही है। प्रत्येक निरीक्षी पदाधिकारी या कर्मी को 8 से 10 स्कूल जांच के लिए आवंटित किए गए हैं। रोस्टर के अनुसार स्कूलों की जांच की जानी है। जांच में शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति और अन्य सभी व्यवस्थाओं की जांच कर रिपोर्ट बनाई जा रही है।