बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बड़ा एक्शन लेते हुए सभी DEO और DPO का वेतन रोक दिया है। बीपीएससी द्वारा नियुक्त लगभग 1000 शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने पर केके पाठक ने यह एक्शन लिया है। विभाग की ओर से अगले आदेश तक वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया गया है।
विभाग का कहना है कि पहले सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान हो, उसके बाद ही DEO और DPO का वेतन जारी किया जाएगा। दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब केके पाठक ने 29 अप्रैल को BPSC द्वारा नियुक्त फेज-वन और 2 के शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा में यह पाया गया कि DEO और DPO के स्तर पर कई शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इसी के बाद केके पाठक ने बड़ा एक्शन लिया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided