शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक गुरुवार की देर शाम जहानाबाद पहुंचें। जहां उन्होंने हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा स्थित डाइट केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डाइट केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे टोला सेवकों से बातचीत की, साथ ही बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु टोला सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा भी की।
तुरंत बाद गया जिले के प्रशिक्षु टोला सेवकों के साथ बैठक में शामिल होकर चल रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली तथा सभी प्रशिक्षुओं को उन्होंने निर्देश दिया कि छात्रों अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को स्कूल में लाने का प्रयास करना है। इस दौरान जिलाधिकारी अलंकृता पांडे समेत कई आला अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।
इस दौरान ढोंगरा गांव के ग्रामीणों ने केके पाठक से मेस संचालकों की शिकायत कर दी। ग्रामीणों ने मेस संचालकों द्वारा परिसर के बाहर फैलाई जा रहे गंदगी को लेकर केके पाठक का ध्यान आकर्षित किया। इसकी जानकारी मिलते ही मेस संचालक पर बरस पड़े तथा उन्होंने ₹50000 का जुर्माना भी लगाया। गौरतलब है कि पूर्व में भी इस संस्थान में उनके द्वारा जायज दिया गया था तथा उसे समय भी ग्रामीणों द्वारा में संचालक की शिकायत की गई थी।