बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक छुट्टी से वापस लौट आए हैं। 16 जनवरी तक छुट्टी पर गए केके पाठक अब वापस लौटने पर अपने पेंडिंग काम निपटा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक के.के पाठक ने शिक्षा विभाग में कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं और जरुरी निर्देश भी जारी कर रहे हैं। वैसे के.के पाठक शुक्रवार को ऑफिस नहीं आए लेकिन अपने आवास से ही कार्य कर रहे हैं। बता दें कि केके पाठक 8 जनवरी से छुट्टी पर थे।
कोचिंग सेंटर्स की अब खैर नहीं, केंद्र सरकार की नयी गाइडलाइन्स लगाएगी लगाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक 16 जनवरी तक आकस्मिक अवकाश पर थे। इसके बाद 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की छुट्टी थी। बाद में 18 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात हुई है।