बिहार सरकार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और डॉ. अजय कुमार के बीच का तनाव अब कानूनी पचड़े में भी उलझ रहा है। केके पाठक ने डॉ. अजय को लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में केके पाठक ने डॉ. अजय से माफी मांगने को कहा है।
के के पाठक की नीतियों के खिलाफ हुए शिक्षक संघ, काली पट्टी बांधकर करेंगे भूख हड़ताल
दरअसल, डॉ. अजय ने केके पाठक पर फोन कर अभद्र भाषा में बात करने का आरोप लगाया था। इसी के बाद केके पाठक ने यह नोटिस भेजा है। नोटिस भेजकर केके पाठक ने कहा है कि माफी नहीं मांगने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश दीक्षित ने मीडिया से कहा है कि डॉ. अजय कई बार केके पाठक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं। इसलिए उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है।
नोटिस में 15 दिनों के अंदर माफी देने की मांग की गई है। दूसरी ओर डॉ. अजय भी अपनी ओर से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि हम डरने वाले नहीं हैं और कभी भी हम सरकारी नौकर नहीं रहे हैं। मैं वरिष्ठ नागरिक हूं और समाज में हो रहे अच्छे बुरे चीजों के बारे में अपनी राय रख सकता हूं। आने वाले दिनों में अपने पत्ते खोलूंगा।