बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार स्कूलों को लेकर अपने सख्त रवैए के कारण सुर्खियों में रहते हैं। अब केके पाठक की नजर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों पर आ गई है। केके पाठक ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कुलसचिवों का वेतन रोक दिया है। साथ ही उन्होंने सभी को शो कॉज नोटिस भी दिया है। इस नोटिस में केके पाठक ने पूछा है कि शिक्षा विभाग के निर्देश के बावजूद मीटिंग में भाग नहीं लेने पर क्यों न एफआईआर किया जाए।
इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर भी रोक लगा दी है। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कुलसचिवों को बुलाया गया था। लेकिन राजभवन से क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण ये अधिकारी नहीं गए। अब शिक्षा विभाग की ओर से यह कार्रवाई हुई है। यह बैठक 28 फरवरी को आयोजित की गई थी।
दरअसल, इस बैठक में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक को शामिल होना था। शिक्षा विभाग के अनुसार इस बैठक में बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेट सेशन की समस्या, पठन-पाठन और परीक्षा को पटरी पर लाने तथा विश्वविद्यालय की समस्याओं से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी थी। लेकिन इस बैठक में कोई भी वीसी, प्रो वीसी या रजिस्टर नहीं पहुंचे।