बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने फिर कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने वैशाली जिले में 405 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के दिसंबर का वेतन रोकने का आदेश दिया है। प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। दरअसल, भारत सरकार की वेबसाइट पर छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालयों की प्रोफाइल अपलोड नहीं करने पर कार्रवाई हुई है। वैशाली के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक एवं समग्र शिक्षा कुमार शशि रंजन के मुताबिक वेबसाइट पर वर्ष 2023-24 में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, विद्यालयों एवं शिक्षकों की प्रोफाइल अपडेट करना था। सभी स्कूलों के प्रधान को कई बार निर्देश भेजा गया था। इसके बावजूद 405 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक यह काम नहीं कर सके।
प्रखंडवार वेतन स्थगन वाले प्रधानाध्यापक
हाजीपुर 57
भगवानपुर 43
बिदुपुर 13
चेहराकलां 14
देसरी 16
गोरौल 13
जंदाहा 32
लालगंज 17
महुआ 46
महनार 10
पटेढ़ी बेलसर 11
पातेपुर 33
राघोपुर 39
राजापाकर 17
सहदेई बुजुर्ग 33
वैशाली 07