बिहार सरकार की ओर से सोमवार को आला अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक कर दी। इसमें मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, डीजीपी आरएस भट्टी,अपर पुलिस महानिदेशक जीएस गंगवार समेत बड़े अधिकारी शामिल है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों ने अपनी-अपनी संपत्ति की घोषणा की थी।
डीजीपी आरएस भट्टी के पास नहीं है सोना-चांदी
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के पास भी सोना-चांदी नहीं है। हालांकि उनकी पत्नी के पास करीब 91 लाख रुपये के जेवरात है। आरएस भट्टी की ओर से सार्वजनिक किए गए आय-व्यय के व्यौरे के अनुसार उनके पास कैश के रूप में 45 हजार और पत्नी के पास 35 हजार रुपए है। आरएस भट्टी के बैंक खातों में 41.81 लाख रुपए जमा हैं, जबकि बांड्स और शेयर में करीब 54 करोड़ निवेश किए गए है। आरएस भट्टी के पास चंडीगढ़ में पांच सौ वर्ग गज का एक आवास भी है।
ब्रजेश मेहरोत्रा और जीएस गंगवार का लखनऊ में फ्लैट
मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के तीन बैंक खातों में करीब 19 लाख रुपये जमा है। पिछले साल 24 लख रुपये जमा था। वहीं लखनऊ के गोमती नगर में दो फ्लैट हैं, जिसकी कीमत 1 करोड़ 7 लख रुपये के करीब है। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक जीएस गंगवार के बैंक खातों में करीब 1.5 करोड रुपये जमा है, जबकि म्युचुअल फंड में 71 लख रुपये का निवेश भी कर रखा है। लखनऊ और हरियाणा मैं फ्लैट भी है। विकास आयुक्त चेतन प्रसाद के पास ₹70000 नगद और विभिन्न बैंक खातों में ₹600000 जमा है, जो कि पत्नी के पास 60000 नगद और विभिन्न बैंक खातों में ₹900000 है।
केके पाठक के पास गाड़ी भी नहीं
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से भी अपनी संपत्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की गई है। इसके अनुसार उनके पास न गाड़ी है और न ही गहना है। सार्वजननिक संपत्ति के अनुसार केके पाठक के पास 15 हजार कैश के अलावा बैंक के बचत खाता में करीब 9 लाख कैश जमा है। इसके अलावा पीपीएफ खाता में भी लगभग 56 लाख और जीपीएफ में 1.60 करोड़ रुपये जमा हैं।
नैयर हसनैन खान के पास लखनऊ में घर
आर्थिक अपराधी इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान के पास ₹15000 नगद उनकी पत्नी के पास ₹50000 नगद है। उनकी पत्नी के नाम से लखनऊ के सुल्तानपुर में 315 वर्ग यार्ड का प्लॉट भी है, जिस पर डुप्लेक्स बना हुआ है। साथ ही पत्नी के पास 700 ग्राम सोने का गाना भी है और हीरे का एक झुमका भी है।