लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है। बिहार की 40 सीटों में 30 सीटों पर एनडीए की जीत हुई। 9 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई और एक सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव ने जीत हासिल की। बिहार में कई ऐसे प्रत्याशी हैं जो ज्यादा मतों से जीते हैं। बिहार में सबसे बड़ी जीत 5 प्रत्याशियों को मिली है।
लोकसभा चुनाव में इस बार मुजफ्फरपुर से बीजेपी के प्रत्याशी राजभूषण चौधरी ने सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की है। राजभूषण चौधरी ने कांग्रेस के अजय निषाद को 2 लाख 34 हजार 810 मत से पराजित किया। 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी से अजय निषाद ने इन्हें ही पराजित किया था लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अजय निषाद का टिकट काटकर डॉ राजभूषण निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया था।
होने वाला है बड़ा खेला ! CM नीतीश और तेजस्वी एक ही फ्लाइट से जा रहे हैं दिल्ली
उसके बाद समस्तीपुर में लोजपा आर की प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी को 187537 मत मिले उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सन्नी हजारी को हराया। दरभंगा में भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर को 178156 मत मिले। उन्होंने राजद के ललित यादव को हराया। मधेपुरा के दिनेश चंद्र यादव जदयू प्रत्याशी थे उन्हें 174534 वोट मिले। उन्होंने राजद के प्रोफेसर चंद्रदीप को हराया। उसके बाद नालंदा के कौशलेन्द्र को 169114 मत मिले हैं। उन्होंने सीपीआई के संदीप सौरभ को हराया।
चुनाव परिणाम के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा बयान… आने वाले समय में कुछ बेहतर देखने को मिलेगा
बताते चलें कि बिहार में एनडीए के घटक दल 40 सीटों में बीजेपी 17 सीटों पर, जदयू 16 सीटों पर, लोजपा रामविलास 5 सीट पर, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक सीट और जीतनराम मांझी की पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ी थी। बीजेपी ने 17 सीटों में 12 सीट पर जीत हासिल की। जदयू 16 सीटों में 12 सीटों पर जीत हासिल की। लोजपा (रामविलास) सभी 5 सीट जीतने में कामयाब हुई। जीतनराम मांझी अपनी सीट जीत गए। हालांकि उपेंद्र कुशवाहा हार गए। 2019 से तुलना की जाए तो 2024 में एनडीए को बिहार में 9 सीटों का नुकसान हुआ है।