कुढनी विधान सभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियाँ तेज है। सभी पार्टियों ने लगभग उम्मीदवार को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी अब अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। AIMIM की तरफ से पूर्व जिला पार्षद गुलाम मुर्तजा अंसारी को उम्मीदवार बनया गया है। गुलाम मुर्तजा अंसारी के नाम का ऐलान AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने किया है। AIMIM उम्मीदवार के ऐलान के बाद से महागठबंधन की टेंशन बढ़नी तय है। बता दें कि महागठबंधन की तरफ से जेडीयू के नेता मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनया गया है।
पटना एयरपोर्ट से तीन तस्कर गिरफ्तार, टेरर फंडिंग से जुड़ रहे तार
मुस्लिम वोटों पर AIMIM की सेंधमारी
बिहार के मुस्लिम वोटरों को राजद का कोर वोटर माना जाता है। चूँकि अभी जेडीयू और राजद दोनों महागठबंधन में हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि ये मुस्लिम वोट महागठबंधन के उम्मीदवार को ही मिलेंंगे। लेकिन चुनाव में AIMIM की एंट्री के बाद ये तय के है कि उसके उम्मीदवार महागठबंधन के मुस्लिम वोट बैंक पर प्रभाव डालेंगे। जो महागठबंधन के लिए एक बड़ी समस्या है। बता दें कि इससे पहले भी ये खेल गोपालगंज के उपचुनाव में खेला जा चुका है। जहाँ AIMIM के चुनाव लड़ाने के कारण महागठबंधन को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। आंकड़ों पर गौर करे तो गोपालगंज में महागाथाबंधन का उम्मीदवार बीजेपी से महज सिर्फ 1754 वोट से हारे थे। जबकि उसी जगह पर AIMIM को लगभग 12000 वोट मिले थे।