आज यानी सोमवार को कुढ़नी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान भीड़ जुटनी शुरू हुई। बिहार का मौसम ठंडा जरूर था लेकिन मतदाताओं का जोश और चुनावी माहौल पूरा गर्म था । पुरुष, महिलाए एवं बुजुर्गों ने अपने प्रत्याशी को वोट डालने के लिए पूरे तैयार थे। कुढ़नी में कुल 320 मतदान केंद्र बनाए गए है। वही मतदाताओं की संख्या कुल 311728 है। जिसमे महिला वोटर्स की संख्या 146507 है। बात करे सुबह 11 बजे तक की तो तक केवल 24% ही वोटिंग हुई थी। वही शाम के 6 बजे मतदान समाप्त होने के दौरान कुल 57.90 % ही मतदान हुआ। वही वर्ष 2020 के आकडे पर नजर डाले तो उस वक़्त कुल 64.19 % वोटिंग हुई थी।
चुनाव पूरे होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एस आर श्रीनिवास ने बताया कि कुल 320 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। वही उपचुनाव में कुल 3 लाख 11 हजार 728 वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। दूसरी और निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान 962 लीटर से अधिक शराब बरामद की गई, और इस मामले में 154 लोगों की गिरतारी भी हुई। बता दें कि इस चुनावी जंग का परिणाम 8 दिसंबर को आने वाला है।
JDU और BJP के बीच मुकाबला
इस चुनाव में महागठबंधन की ओर से जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा चुनावी मैदान में उतरे है। जिनका टक्कर देने बीजेपी के प्रत्याशी केदार गुप्ता उतरे है। वही VIP पार्टी से प्रत्याशी नीलाभ कुमार शामिल है। इसके साथ ही AIMIM की ओर से गुलाम मुर्तुजा भी इस चुनावी मैदान में उतरे है।
सुरक्षा का ख़ास इंतजाम
चुनाव में सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से कड़ा इंतेजाम किया गया है। वही SSP के मुताबिक कुछ 43 बूथ ऐसे है जिसे संवेदनशील बूथ चिह्नित किया गया है। इसके साथ ही उन सभी बूथों पर विशेष निगरानी भी रखी गई। वही एनी बूथों पर भी सुरक्षा का ख़ास इंतजाम रखा गया। एस आर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव में 447 कंट्रोल यूनिट और 478 VVPAT का इस्तेमाल हुआ। कुल 14 शिकायतें मिली थी, जिसका समाधान किया गया। मतदान के दौरान कुल 962.89 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया और 154 मामलों में केस दर्ज की गई।