बिहार में कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है जिसके लिए आज यानी शनिवार को प्रचार का आखरी दिन है। वैसे तो सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने में लगी हुई है। चुनाव प्रचार में कुढ़नी के असल मुद्दों से कम ही नेता बात करते दिख रहे हैं। ज्यादातर नेता बस बयानबाजी के जरिए दूसरे पार्टियों के नेताओं पे छींटाकशी करते ही दिख रहे हैं। इन सबों के बीच कुढ़नी उपचुनाव में ‘पाकिस्तान’ की भी एंट्री हो गई है। शिवहर से BJP की सांसद रमा देवी ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसपर जमकर विवाद हो रहा है।
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बिहार के चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हुई हो। गौरतलब है कि साल 2015 में बिहार में हुए विधान सभा चुनाव में बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान की एंट्री कराई थी। उस वक्त उन्होंने बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘यदि बिहार में बीजेपी हार गई तो, पाकिस्तान में पटाके जलेंगे।’
ढाका विधानसभा की तुलना पाकिस्तान से
BJP सांसद रमा देवी के जिस बयान पर विवाद हो रहा है वो उन्होंने कुढ़नी में चुनाव प्रचार के दौरान दिया है। दरअसल रमा देवी ने मोतिहारी की ढाका विधान सभा की तुलना पाकिस्तान से कर दी है। उन्होंने ढाका विधान सभा के बीजेपी विधायक पवन जायसवाल की और इशारा करते हुए कहा कि हमलोगों ने पाकिस्तान भी जीता है। ढाका तो पाकिस्तान ही है। पवन जायसवाल पाकिस्तान से जीत कर विधायक बने हैं। चूँकि ढाका विधानसभा मुस्लिम बाहुल्य जगह है इसलिए उनके इस बयान को सीधा मुस्लिमों से जोड़ कर देखा जा रहा है। उनके इस बयान के बाद विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। सबसे पहली प्रतिक्रिया जनाधिकार पार्टी की तरफ से आई है। जिन्होंने राम देवी के बयान को शर्मनाक बताया है। साथ ही बीजेपी से इस बयान के लिए माफ़ी मांगने की मांग की है।