सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षकों की बहाली के विज्ञप्ति जारी करने की मांग पर STET पास अभ्यर्थी अड़े हुए हैं। पिछले लगभग एक महीने से कई अभ्यर्थीयों का राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। अब नेताओं के सभाओं में भी पहुँच कर अभ्यर्थी अपनी मांगों को रख रहे है। ऐसा कुछ तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार में देखने को मिला। दरअसल आज यानी बुधवार को तेजस्वी यादव कुढ़नी में प्रचार करने पहुंचे थे। वहाँ उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया। उनकी सभा में शिक्षक अभ्यर्थी भी पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को शांत कराया।
मांझी के समर्थन में उतरी BJP, कहा ताड़ी के नाम पर गरीबों का हो रहा चीरहरण
आक्रोशित दिखे अभ्यर्थी
शिक्षक अभ्यर्थियों में खुब आक्रोश दिखने मिला। अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द विज्ञापन जारी किया जाए। उनलोगों ने कहा कि हमलोग इतने दिनों से मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी हमारी मांग को सुन नहीं रहा है। इसलिए तेजस्वी यादव के प्रचार में आकार विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे हैं। उनलोगों ने आरोप लगाया की जब भी हम मांग करते हैं हमलोगों को भाजपा का लोग कहा जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है हमसब STET पास है और इसका सर्टिफिकेट भी हमारे पास है।