कुढ़नी में उपचुनाव होना है जिसके लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होनी है। आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे। दोनों ने कुढ़नी के केरमा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पर इस दौरान उनकी जनसभा में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर सभा में पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद राजद समर्थक और शिक्षक अभ्यर्थियों में झड़प हो गई।
कुढ़नी उपचुनाव: महागठबंधन और बीजेपी के बीच महामुकाबला, आंकड़ों से समझे किसका पलड़ा है भारी
शिक्षक अभ्यर्थियों को RJD समर्थकों ने खदेड़ा
दरअसल CTET और BTET पास अभ्यर्थी लंबे समय से सातवें चरण की शिक्षक बहाली के विज्ञापन की मांग कर रहे हैं। सरकार की तरफ से भी लंबे समय से उन्हें आश्वाशन मिल रहा है पर विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। इसी मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी आज नीतीश-तेजस्वी की सभा में पहुँच गए। नीतीश-तेजस्वी के मंच पर आते ही शिक्षक अभ्यर्थियों ने नीतीश कुमार शर्म करो और नीतीश कुमार डूब मरो जैसे नारे लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद सभा में उपस्थित भारी संख्या में राजद समर्थकों से उनकी भिडंत हो गई।
राजद समर्थकों ने नारे लगा रहे शिक्षक अभ्यर्थियों की जमकर पिटाई की और उन्हें सभा से बाहर खदेड़ दिया। शिक्षक अभ्यर्थी और राजद समर्थकों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर कुर्सियां फेंकी। इस झड़प में कई शिक्षक अभ्यर्थी घायल हुए हैं। बता दें कि इससे पहले जब तेजस्वी यादव भी प्रचार करने कुढ़नी गए थे तो उनके भी सभा में शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। लेकिन उस दिन झड़प की घटना सामने नहीं आई थी।