कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को बिहार की सियासी सरगर्मियाँ बढ़ गई हैं। बीजेपी के तरफ से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई। बीजेपी नेता केदार गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। आज वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन के दौरान बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे। बीजेपी द्वारा मैदान में अपना उम्मीदवार उतरे जाने से सबसे बड़ा झटका लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान को लगा है। बता दें कि चिराग ने भी अपने पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव लड़ाने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि अभी तक किसी भी नाम का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में माना जा रहा था कि बीजपी चिराग के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। लेकिन आखरी समय में बीजेपी ने अपना पत्ता खोल कर सभी को चौंका दिया।
बीजेपी ने पलट दिया पासा
मोकामा ओर गोपालगंज उपचुनाव के दौरान चिराग ने बीजेपी के समर्थन में प्रचार किया था। अपनी पार्टी का कोई उम्मीदवार भी मैदान में नहीं उतारा था। जिसका बड़ा फायदा बीजपी को हुआ। एक ओर जहाँ मोकामा में बीजेपी के हार का अंतर पहले से कम हुआ, वहीं गोपालगंज में बीजेपी की जीत हुई। चिराग ने बीते दिनों ही कुढ़नी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को उतारने की घोषणा कि। जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि बीजपी चिराग के उम्मीदवार का समर्थन करेगी और मोकामा और गोपालगंज वाला कर्ज उतारेगी।
चिराग ने अपनी पार्टी को चुनाव में उतरने के साथ ये भी कहा तह कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह से उनकी बात हुई है। वही दूसरी और बीजेपी की तरफ से कल तक ये साफ नहीं कहा गया था कि वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं। जिसका बाद अंदाजा हकीकत में तब्दील होता दिख रहा था। लेकिन आज अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार कर बीजेपी से पुरा चुनावी पासा ही पलट दिया।