उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेला को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को यूपी पुलिस ने पूर्णिया भवानीपुर के शहीदगंज से गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाला युवक आयुष कुमार जायसवाल कुछ दिनों पूर्व शोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुंभ मेला को उड़ाने की धमकी दिया था। जिसके बाद से यूपी पुलिस धमकी देनेवाले युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी।
नीतीश कुमार की प्रगति नहीं, दुर्गति यात्रा है… कैमूर में बोले तेजस्वी यादव
सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर कुंभ मेला को उड़ाने की धमकी देने वाला आयुष कुमार जायसवाल काफी शातिर दिमाग का बताया जा रहा है। धमदाहा अनुमंडल की पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के बारे में भी काफी गहराई से जांच मे जुट गई है। इस बाबत पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रयागराज में कुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है।
गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जांच किये जायेंगे। फेक आईडी बनाकर कुम्भ मेला उड़ाने की धमकी देने को लेकर उसके विरुद्ध यूपी पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। लेकिन प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत होता है कि आयुष कुमार जायसवाल ने अपने दोस्तों को फंसाने के लिए नासिर पठान बनकर यह साजिश सोशल मीडिया पर रची थी।