बिहार में राज्यसभा की दो खाली हुई सीटों पर आज NDA की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी उम्मीदवार मनन कुमार मिश्र ने नॉमिनेशन किया। खाली हुई राज्यसभा की सीटों में से एक आरजेडी की सीट है तो दूसरी बीजेपी की है। उपेंद्र कुशवाहा विवेक ठाकुर की खाली हुई सीट पर राज्यसभा जाएंगे, उनका कार्यकाल 2 वर्ष का होगा।वहीं मीसा भारती की सीट पर मनन कुमार मिश्र राज्यसभा जाएंगे, उनका कार्यकाल 4 वर्ष का होगा।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से विवेक ठाकुर और राजद की मीसा भारती ने जीत हासिल की थी। दोनों पहले राज्यसभा के सदस्य थे। दोनों की जीत के बाद ये दो सीटें खाली हुई हैं जिसपर उपचुनाव कराया जा रहा है। एनडीए के लिए एक सीट पर उपेंद्र कुशवाहा के नाम की घोषणा पहले ही हो चुकी थी। जबकि मनन मिश्रा के नाम की घोषणा भाजपा आलाकमान ने मंगलवार को की थी।
बिहार के 5 दावेदार, विधानसभा चुनाव से पहले ही शुरू हुआ महाभारत!
बिहार की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन के लिए एनडीए के दोनों प्रत्याशी विधानसभा पहुंचे थे। इस दौरान NDA की एकजुटता भी दिखी। बुधवार को नामांकन संपन्न करने के बाद एनडीए के दोनों प्रत्याशी सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम व बिहार सरकार के कई मंत्रियों व दिग्गज नेताओं के साथ विधानसभा से बाहर आए। सीएम समेत तमाम नेता विक्ट्री का संकेत देते दिखे। दोनों प्रत्याशियों ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
चुनाव आयोग की तरफ से बिहार की दो राज्यसभा सीटों के साथ पूरे देश में 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराया जा रहा है। 14 अगस्त से ही नॉमिनेशन शुरू है। एनडीए को ही दोनों सीट मिलना है और आज नॉमिनेशन का अंतिम दिन है तो एनडीए के तरफ से दोनों उम्मीदवार नॉमिनेशन करेंगे। तीन सितंबर को ऐसे चुनाव की तिथि तय की गई है, लेकिन दोनों एनडीए उम्मीदवार का निर्विरोध चुना जाना तय है।