बिहार विधानसभा के के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही विजय सिन्हा अलग-अलग मुद्दों को लेकर आवाज उठाते रहते हैं । चुकीं वो लखीसराय से विधायक हैं इसलिए वहाँ की समस्याओं को लेकर कुछ ज्यादा ही अलर्ट रहते हैं। बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने लखीसराय के SP पंकज कुमार पर बड़ा आरोप लगाया था। जिसपर अब खुद SP पंकज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है।
विजय सिन्हा का आरोप
विजय सिन्हा ने लखीसराय के SP पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि लखीसराय की पुलिस अपराध रोकने रही है । घुस लेकर थानेदारों की पोस्टिंग की जा रही है । साथ ही कहा था कि SP पंकज कुमार को उनका फोन नहीं उठाते हैं। SP अपना मोबईल बंद रखेते हैं ।
SP ने कहा कॉल कभी भी ड्रॉप नहीं हुआ
विजय सिन्हा के आरोपों पर खुद SP पंकज कुमार ने जवाब दिया । उन्होंने कहा कि वो SP के तौर पर उनका पर 4 महीने का कार्यकाल पूरा किया है । इस दौरान कभी भी उनका मोबाईल बंद नहीं रहा है । साथ ही SP पंकज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के दो नंबर उनके मोबाइल फोन में सेव है, जिस पर कई बार बात भी हुई है । ऐसा एक भी बार नहीं हुआ कि उनका कॉल ड्रॉप हुआ हो। कॉल डिटेल निकाल कर इसकी जांच भी की जा सकती है । साथ ही SP ने कहा कि पदाधिकारियों की पोस्टिंग उनके स्तर पर की ही नहीं गई । ऐसे में भ्रष्टाचार के जो भी आरोप विजय सिन्हा लगा रहे हैं वो बिलकुल बेबुनियाद है ।