JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर जोरदार हमला बोला है। ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं। वह एक व्यपारी हैं और जो कुछ भी वो बोल रहे हैं अपने व्यपार को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग करते हैं। जो भी वो बोल रहे हैं ये उनकी मार्केटिंग का एक हिस्सा है। उन्हें JDU के तरफ से कोई भी ऑफर नहीं मिला है। उन्होंने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मिलाने की इच्छा जाहिर की थी। मुख्यमंत्री जी ने उन्हें कहा कि पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल लीजिए।
‘ललन सिंह ने प्रशांत किशोर के सामने रखी दो शर्त’
ललन सिंह ने कहा कि मैंने प्रशांत किशोर से कहा कि आपको दल के अनुशासन में रह के काम करना पड़ेगा। राय अलग-अलग हो सकती है लेकिन दल का निर्णय सभी को स्वीकार होना चाहिए। यदि ये दो शर्त मानियेगा तभी पार्टी के अंदर आप काम कर सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जी से मिलाने की इच्छा प्रकट की। मुख्यमंत्री जी ने मिलने के लिए 4 बजे का समय दिया था। पर दिल्ली से पटना आने के पहले ही उन्होंने सभी मीडिया वालों को फोन कर के इसकी सूचना दे दी। उन्होंने 2 घंटे पहले ही मीडिया वालों से कह दिया की उन्हें बुलाया जाएगा पर वो मुख्यमंत्री जी से मिलने जाएंगे नहीं। ये सब उनकी मार्केटिंग का हिस्सा ही है।
‘बीजेपी का काम कर रहे प्रशांत किशोर’
ललन सिंह ने कहा कि अभी पवन वर्मा जी मुख्यमंत्री जी मिलने आए थे तब उन्होंने बताया की प्रशांत किशोर आपसे मिलना चाहते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री जी उनसे मिल लिए। अब वो बाहर जा के कह रहे हैं कि उन्हें JDU की तरफ से आफर मिला है। उनकों क्यों कोई ऑफर करेगा। वो बिहार घूम रहे और वही करें। इसके लिए कोई उन्हें रोक नहीं रहा है लेकिन फिर मार्केटिंग किस लिए कर रहे हैं? हम सभी को ये मालूम है कि वो बीजेपी का काम कर रहे हैं।