केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह आज पटना पहुंचे हैं। पटना पहुंचते ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जबरदस्त हमला बोला। साथ ही मीडिया को हिदायत भी दे दी। तेजस्वी यादव द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब बेचने का काम करते हैं। इस पर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को आप लोग क्यों गंभीरता से लेते हैं। तेजस्वी यादव की किसी बात को गंभीरता से नहीं लीजिए।
ललन सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले जब तेजस्वी यादव हम लोगों के साथ थे तो नीतीश कुमार का कितना गुणगान करते थे। अब जब गए हैं उनका बस यही काम है कि सरकार पर उंगली उठाये। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार की जनता सब समझ रही है. तेजस्वी यादव के माता-पिता ने 15 साल बिहार का क्या दुर्दशा करके रखा है और आज भी उनके मन में यही कल्पना है। इसीलिए तेजस्वी यादव के बातों को गंभीरता से नहीं लेनी चाहिए।
लालू और तेजस्वी ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और पत्नी हिना को दिलाई राजद की सदस्यता
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहाबआज राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम रहे हैं, इस पर ललन सिंह ने कहा कि अच्छी बात है। यह दर्शाता है कि वह कैसे-कैसे लोगों को पार्टी में ला रहे हैं। और दोष हमको देते हैं। तेजस्वी यादव की पार्टी द्वारा जदयू का नामकरण करने पर ललन सिंह ने कहा कि उनको गंभीरता से लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। जदयू संघर्ष से बना है, और तेजस्वी यादव अपने पिता की विरासत से पार्टी में आए हैं। बिहार विधानसभा के चार सीट पर उपचुनाव होने हैं, इस पर ललन सिंह ने कहा कि सब सेट है। हम लोग चारो सीट जीतेंगे।