जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है। आज यानि शुक्रवार को एक मिलन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को डुप्लीकेट OBC बताया है। उन्होंने कहा कि ओरिजनल नहीं डुप्लीकेट OBC हैं। वो देश में घूम-घूमकर झूठ बोलते हैं। जब भी चुनाव होता है वोट मांगने आ जाते हैं और बताते हैं कि ये काम किया वो काम किया। लेकिन कभी भी बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करते हैं। मुद्दों पर चर्चा करने के बजाए चिता आ गया इस पर चर्चा करते हैं। उन्होंने पतन के गांधी मैदान से कहा था की वो अपने वादे को पूरा करेंगे नहीं तो वोट मांगने नहीं आएंगे। उन्होंने सभी के खाते में 15 लाख देने का, सभी को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।
‘मोदी बहुरूपिया, बीजेपी आरक्षण विरोधी‘
ललन सिंह ने पीएम मोदी को बहरुपिया बताया। साथ ही कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी है। बीजेपी ने साजिश कर के बिहार नगर निकाय का चुनाव रोकवा दिया है। लेकिन इसके लिए चिंता करने की जरुरत नहीं है। जबतक नीतीश कुमार है तबतक सब सही ही होगा। नीतीश कुमार ने हमेशा अति पिछड़ा वर्ग को अधिकार और सम्मान देने का काम किया है। ललन सिंह ने साफ कहा कि अति पिछड़ों के आरक्षण के बिना बिहार मे नगर निकाय का चुनाव नहीं होगा| चुनाव रोकवा कर मोदी और बीजेपी का चेहरा बेनकाब हो चुका है।