इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बिहार का दौरा काफी भा रहा है। पिछले दिनों ही अमित शाह बिहार के पूर्णिया दौरने में आए थे। और पूरे भाषण के दौरान उनके लफ्जों में केवल नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव का ही नाम आ रहा था। उनके उस दो दिनों के दौर में महागठबंधन की सरकार का उन्होंने खूब विरोध किया। वही अब 19 दिनों के अंदर अमित शाह दोबारा बिहार के दौरे पर आ रहे है। दरअसल वह 11 अक्टूबर को बलिया के सिताबदियारा आ रहे है। जिस दिन लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है। लेकिन उनके आगमन से पहले ही JDU पूरी तैयार है। JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह को एक नसीहत दी है।
तेज प्रताप के आरोप पर लालू और तेजस्वी का बयान, कहा पार्टी के साथ चलना होगा
120वीं जयंती पर बलिया आ रहे है अमित
अमित शाह के आगमन से पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय मंत्री को नसीहत दी है कि आप कल यानी 11 अक्टूबर को JP नारायण की जयंती पर आ रहे है तो अवश्य आए। लेकिन एक बार सिर्फ प्रवचन के लिए नहीं। बल्कि घूम के देखिए कि बिहार सरकार ने कितना काम किया है और यूपी(Uttar Pradesh) सरकार ने कितना काम किया है। बता दें कि अमित शाह JP नारायण के 120वीं जयंती पर बलिया के सिताबदियारा आएंगे।