जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह की विदाई को अंतिम रूप दे दिया गया है। जदयू इस फैसले को ललन की इच्छा का सम्मान बता रहा है। तो राजद के लिए यह फैसला नॉर्मल चेंज है। नीतीश कुमार को इस फैसले के कारण ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी एक बार फिर मिली है। लेकिन महागठबंधन के एक विधायक का कहना है कि अब I.N.D.I.A. में सीटों का बंटवारा जल्दी हो जाएगा।
वो 12 विधायक… जिन्हें बिगाड़ना था Nitish का खेल?
ललन के इस्तीफे से साथी विधायक खुश?
दरअसल, ललन सिंह ने 29 दिसंबर को हुई जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने ही नीतीश कुमार को नया अध्यक्ष बनाने की पहल की। लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि महागठबंधन में शामिल विधायक इससे खुश हैं कि ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है और नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। खुशी जाहिर करते हुए विधायक का यह भी कहना है कि नीतीश के जेडीयू का अध्यक्ष बनने से I.N.D.I.A. को मजबूती मिलेगी।
सीट फार्मूले पर ललन ने रोक रखा था फैसला?
दरअसल, I.N.D.I.A. में अभी तक सीटों के बंटवारे का मामला अटका हुआ है। अलायंस की अब तक 4 बड़ी बैठकें हो चुकी है। लेकिन सीटों पर अभी तक चर्चा नहीं हुई है। इधर जदयू के नेतृत्व से ललन सिंह के हटने पर माले विधायक अजीत कुशवाहा का कहना है कि अब जल्द ही गठबंधन में सीट फार्मूला को भी सुलझा लिया जाएगा और I.N.D.I.A. को ज्यादा मजबूती मिलेगी।