लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के साथ ही जुबानी बयानबाजी भी तेज है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी वार जारी है। दो चरण समाप्त हो चुके हैं और तीसरे की तैयारी हो रही है। कुल सात चरण में मतदान होना है। इस बीच एक तरफ नेता चुनावी सभा कर रहे हैं तो दूसरी ओर एक-दूसरे पर हमला भी कर रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी इस चुनाव में एक्टिव मोड में हैं। हेल्थ की वजह से वह रैलियां तो नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर व्यंग्य बाण चला रहे हैं।
पीएम मोदी के फेवरेट शब्द
उन्होंने शुक्रवार (03 मई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए बताया कि पीएम मोदी के पसंदीदा शब्द क्या हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान बोले जाने वाले पीएम मोदी के फेवरेट शब्द गिनवाए हैं।
‘बिहार में तेजस्वी का खाता नहीं खुला, दिल्ली के ‘युवराज’ का भी यही हाल होगा’
लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा, प्रणाम देशवासियों ! हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताए जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पसंदीदा शब्द पाकिस्तान, श्मशान, कब्रिस्तान, हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस ही है।
‘तो अगली बार रायबरेली छोड़ देंगे… बहादुर शाह जफर की तरह, राहुल गांधी भी अंतिम बादशाह’
लालू यादव ने आगे लिखा, ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है. सातवें चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो-चार नाम और बढ़ सकते हैं। कि पीएम मोदी नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए हैं।