लोकसभा चुनाव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका जाया देना करना नहीं चाहते। विपक्ष लगातार पीएम के 10 साल के कामों का ब्योरा मांग रहे हैं तो दूसरी ओर सत्ता पक्ष लालू राबड़ी के कार्यकाल और लोगों को जंगल राज याद दिला रहे हैं। इन सब के बीच भाजपा पर लगातार संविधान बदलने के आरोप लगते रहे हैं। राजद सुप्रीमों लालू यादव ने भी भाजपा पर कुछ इसी तरह के आरोप लगा पीएम मोदी से सवाल किया है।
‘मतपेटियों को लूटने वालों को सुप्रीम कोर्ट का झटका’, कोर्ट के फैसले पर बोले मोदी
आरक्षण को समाप्त करने में लगे हैं मोदी
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स से पोस्ट करते हुए पीएम मोदी और भाजपा पर तंज किया है लालू यादव ने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी, मोदी सरकार और बीजेपी के नेताओं को बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित देश के सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान से नफ़रत क्यों है? मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण, नौकरी, लोकतंत्र और संविधान क्यों समाप्त करना चाहती है? जवाब दें? इससे पहले राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी नरेंद्र मोदी पर संविधान को बदलने और आरक्षण को समाप्त करने का आरोप लगा चुके हैं उनका कहना है कि संविधान बदलने के लिए पीएम 400 सीट की बात कर रहे हैं। सरकार बनाने के लिए तो 273 सीट ही काफी है। ये चुनाव संविधान और देश बचाने का चुनाव है।
विपक्ष के इस आरोप पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो क्या अब खुद बाबा साहब भी आ जाएं तभी भी संविधान नहीं बदला जा सकता हैं। तो विपक्ष के नेता झूठा एजेंडा तय कर रहे हैं। जनता उनके इस मंसूबों को सफल नहीं होने देगा। कर्नाटक मॉडल को देश भर में लागू नहीं होने देगा।