राजद सुप्रीमो लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी राहत मिली है। चारा घोटाला मामले में सजा के बाद जमानत पर बाहर निकले राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जमानत को चुनौती देने वाली सीबीआई की अपील पर अब जनवरी 2024 में सुनवाई होगी। इससे पहले अगस्त माह में भी लालू यादव को ऐसी ही राहत तब मिली थी, जब कोर्ट ने मामले को अक्टूबर में सुनवाई के लिए तिथि तय की थी। अब 17 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई के लिए जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में नॉन मिस्लेनियस दिन का चयन किया जाएगा।
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने लालू को अप्रैल 2022 में जमानत दी थी। इसके बाद वे करीब तीन साल बाद जेल से रिहा हुए थे। सीबीआई ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।सीबीआई की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि लालू यादव बैडमिंटन खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जमानत रद्द होनी चाहिए। जबकि लालू यादव के वकील कपिल सिब्बल का कहना है कि लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है, ऐसे में उनकी जमानत रद्द करने की मांग गलत है।
मंगलवार को सुनवाई के दौरान जजों ने कहा कि इसकी सुनवाई नॉन मिस्लेनियस डे में की जानी चाहिए क्योंकि इसमें समय लगेगा। इसलिए सभी लोग इस पर सहमत हुए और इसे जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह के गैर विविध दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।