प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले ही बिहार की सियासत में अब गरमी बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहाँ 3 मार्च को पटना में होने वाले तेजस्वी की जन विश्वास महारैली के लिए भीड़ का आह्वाहन किया जा रहा है, वहीँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सौगातों की बहार लेकर शनिवार 2 मार्च को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। हालांकि इसके कुछ दिनों बाद यानी 6 मार्च को भी पीएम मोदी फिर से बिहार के बेतिया में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
इधर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के बिहार आने से पहले ही NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट के जरिए लोगों से तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में राजद की महारैली में आने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने जनता से ये आह्वाहन करते हुए कहा कि आपलोग इकट्ठा होकर केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें। वीडिओ में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा, “भाईयों और बहनों, तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली का आयोजन किया जा रहा है। सभी गरीबों, किसानों, मजदूरों और नौजवानो से ये अपील है कि भाड़ी संख्या में यहां पहुंचें और केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।”
इधर झारखंड और पश्चिम बंगाल में रोड शो और भाषण के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी उन्हें करोड़ों की सौगात देकर बिहार की जनता से रूबरू होने आ रहे हैं। बता दें कि यहाँ भी पीएम मोदी जनता को विभिन्न विकास कार्यों का उपहार देने आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार के मतदाताओं को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को बिहार के औरंगाबाद एवं बेगूसराय आ रहे हैं। दो संसदीय क्षेत्रों के दौरे में प्रधानमंत्री बिहार को सवा दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं घोषणा करेंगे। बताते चलें कि 20 महीने बाद फिर से ऐसा संयोग बन रहा है जब देश की राजनीती के दो दिग्गज यानी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ सार्वजनिक रूप से मंच साझा करेंगे।