राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अब लालू के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने नया केस दर्ज किया है। डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में ईडी ने मामला दर्ज किया। इस कोषागार से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी की गई थी। इसमें लालू समेत अन्य आरोपियों को कोर्ट ने दोषी पाया था।
मनी लाउंड्रिंग एक्ट में केस दर्ज
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीबीआई कोर्ट के फैसले के आधार पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। ईडी के अनुसार मामले में वैसे लोगों को भी केस के दायरे में रखा गया है, जिनकी मौत ट्रायल के दौरान हो गई थी। इनके परिजनों की 1990 के बाद अर्जित संपत्ति एवं आय के स्त्रोतों की जानकारी ली जाएगी। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले चारा घोटाले के दो अन्य कांडों में केस दर्ज हुआ था। दुमका कोषागार से निकासी के मामले में लालू प्रसाद समेत 19 लोगों को ईडी ने आरोपी बनाया था। दुमका कोषागार से ही निकासी के दूसरे मामले में आरोपियों के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था।