बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि लालू जी ने 15 सालों तक सत्ता में रहते हुए कभी भी आरक्षण की बात नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू जी और उनके परिवार ने सिर्फ अपने परिवार के हितों की चिंता की है, न कि आम जनता की। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी 15 सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने कभी भी पिछड़े वर्गों, दलितों, और समाज के वंचित तबकों के लिए आरक्षण की बात नहीं की।
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने सत्ता का उपयोग केवल अपने परिवार के लाभ के लिए किया। उन्होंने कहा, ‘लालू जी का परिवारवाद की राजनीति में विश्वास है और उन्होंने कभी भी समाज के सभी वर्गों के कल्याण के बारे में नहीं सोचा। उपमुख्यमंत्री ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में भ्रष्टाचार और परिवारवाद का बोलबाला रहा, जबकि आरक्षण और समाज के वंचित तबकों के अधिकारों पर ध्यान नहीं दिया गया।
लालू जी ने 15 साल सत्ता में रहकर कभी आरक्षण की बात नहीं की: सम्राट चौधरी
बता दें कि राजद इन दिनों आरक्षण और जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। बिहार में जातिगत गणना के बाद बढ़े हुए आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने के लिए रविवार 1 सितम्बर को राजद की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था। इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा नहीं चाहती कि पिछड़े का बेटा आगे बढ़े। वह चाहती है कि कचरा बीनने वाले का बेटा नालियां ही साफ करे।