पटना के गांधी मैदान में शनिवार को राजद पार्टी द्वारा आयोजित महागठबंधन की महारैली में लालू यादव ने एक नए सिपाही को लान्च किया। उन्होंने अपनी बेटी डॉ। रोहिणी आचार्य को सभी से परिचय कराया। इस दौरान उन्होंने अपनी दोनों बेटी मीसा भारती और डॉ. रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज वह बेटी रोहिणी के चलते ही जिंदा है। उन्होंने ही लालू को नई जिंदगी दी है।
वहीं, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी इसी बेटी की किडनी पर जीवित हूं। मुझे जीवनदान मिला है। साथ ही उन्होंने अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य डॉ. मीसा भारती की भी जमकर प्रशंसा की। लालू ने कहा कि रैली के लिए दोनों ने खूब मेहनत की है। इसके अलावा लालू ने अपने दोनों पुत्रों-तेज प्रताप और तेजस्वी यादव की भी प्रशंसा की।
उन्होंने पीएम मोदी के परिवाद वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी क्या है? कोई चीज है क्या? तुम्हारे पास परिवार नहीं है। इसीलिए परिवारवाद पर बोलते हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह तो हिंदू भी नहीं है। उन्होंने अपने माता जी के निर्धन पर बाल भी नहीं कटवाया था। इधर, तेजस्वी यादव ने राजग को याद दिलाया कि परिवारवाद पर हमला करने से पहले वे अपने आसपास के लोगों को देख ले। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पत्र संतोष कुमार हैं।