मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जोरों शोरों से जुटे हुए हैं। जिसे लेकर बीते 20 दिन में वो दूसरी बार दिल्ली पहुंचे। बीते दिन रविवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलाने पहुचें। उसके बाद जो तस्वीर सामने आई उसपर बीजेपी की तरफ से तंज किया गया है।
‘सोनिया ने पलटू राम को दुत्कार कर भगा दिया’
एक और नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा तरहे हैं । वही बीजेपी उनके प्रयास को बेकार बताने में लगी हुई है। विपक्षी नेताओं से मुलाकात को लेकर नीतीश कुमार लगातार बीजेपी के निशाने पर बने हुए हैं । सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू यादव और नीतीश कुमार एक साथ मीडिया के सामने आए और अपनी बात रखी । लेकिन सोनिया गांधी उनके साथ नजर नहीं आई । लालू-नीतीश की सोनिया से मुलाकात की तस्वीर भी सामने नहीं आई। जिसपर तंज कसते हुए केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि “सुनने में आया है कि सोनिया गांधी जी ने पलटू राम को दुत्कार के भगा दिया।”