लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है। 5वें चरण के चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया (Nomination) शुरू हो गई है। इसी क्रम में सारण लोकसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो गया है। पांचवें चरण में 20 मई को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के पहले दिन सारण लोकसभा क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जान संभावना पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि इसी सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य और बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी भी मैदान में हैं।
लालू यादव के खिलाफ भी लड़े हैं चुनाव
लालू प्रसाद यादव अपने नाम और चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन्होंने पंचायत स्तर से चुनाव लड़ना शुरू किया था, और राष्ट्रपति तक के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया था। वर्ष 2009 में वे पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि समाजसेवा से जुड़े हैं और समाज की बेहतरी के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं, ताकि समाज के लिए कुछ कर सकें।
आज सारण लोकसभा क्षेत्र से नामांकन कर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के जादो रहिमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड बना रहे हैं। सारण जिले में ये ऐसे शख्स हैं जो हर चुनाव लड़ते हैं। उन्हें आज तक किसी चुनाव में जीत भले न मिली हो लेकिन उनके चुनाव लड़ने के जज्बे में किसी तरह की कमी नहीं आई है। लालू प्रसाद यादव ने इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की है।