लोकसभा चुनाव के प्रसार प्रसार के दौरान पक्ष-विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमलावर है। एनडीए के दल लगातार लालू परिवार और कांग्रेस के कार्यकाल की खामियां गिनवा रहे हैं तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव महागठबंधन के 17 महीने के कामों को गिनवाते हुए उसकी तुलना एनडीए के 17 साल के कार्यकाल से कर रही है। इसी बीच जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने चरवाहा विद्यालय को लेकर लालू यादव पर निशाना साधा है।
‘बीज तैयार करने वाले को बना दिया चरवाहा’
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने X पर पोस्ट कर लालू राबड़ी पर हमला बोला है। नीरज कुमार ने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में राजकीय कृषि प्रक्षेत्र को बंद कर खोला था 113 चरवाहा विद्यालय खोला गया, बीज तैयार करने वाले को बना दिया चरवाहा। 1995-96 से राजकीय बीज गुणन प्रक्षेप पर कृषि संबंधी गतिविधि बंद हो गया। 352 कृषि प्रक्षेत्र बिना किसी प्रयोजन के परती रहने के कारण अनुपयोगी हो गया। उन्होंने आगे लिखा है कि नीतीश कुमार जी के राज में है उन्नत कृषि, समृद्ध किसान 239 कृषि प्रक्षेत्र पर हो रहा बीज उत्पादन।
नीरज कुमार ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि वर्ष 2006 में राज्य सरकार ने कृषि प्रक्षेत्रों को पुनर्जिवित करने का निर्णय लिया। 2006-07 में 45 प्रक्षेत्रों पर बीजोत्पादन कार्य प्रारंभ किया गया। वर्तमान में 239 कृषि प्रक्षेत्रों पर बीजोत्पादन कार्य प्रारंभ किया गया। 2008 से मुख्यमंत्री तीब्र वीज विस्तार योजना के माध्यम से राज्य के सभी गांवों तक बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।