बिहार की राजधानी पटना में लालू परिवार से जुड़े लोगों पर मारपीट का आरोप लगा है। आरोप यह है कि डोभी के नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को लालू के रिश्तेदार ने पीटा। इस आरोप के सामने आते ही विपक्ष की ओर से जंगलराज का ताना शुरू हो गया। तो डिफेंसिव मोड में आई सरकार इस मामले का जल्द निपटारा चाहती है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “अभी आप लोग तेजस्वी यादव को जानते नहीं, हम खुद फोन किए हैं और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह दी है।”
तेजस्वी यादव ने इस मामले में कहा है कि “कल ही हमारे संज्ञान में यह मामला आया और मैंने SSP को फोन कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा… दोषी जो भी होगा उस पर कार्रवाई होगी। जिसकी भी गलती होगी उसे सज़ा मिलेगी…”
आपको बता दें कि आरोप है कि लालू के भतीजे नागेंद्र यादव के बेटे तनुज यादव और नयन यादव पर मारपीट करने का आरोप है। मामला मंगलवार, 16 जनवरी की रात का है। इसमें गोपालगंज के रहने वाले डोभी के नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को पीटने का आरोप है।