पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI पर 5 सालों के लिए केंद्र सरकार ने बैन कर दिया है। जिसपर सियासत शुरू हो गई है । इसे लेकर RJD सुप्रीमों लालू यादव का भी एक बड़ा बयान सामने आया है। लालू यादव ने कहा कि जिस तरह PFI पर बैन लगाया गया है उसी तरह नफ़रत और द्वेष फैलाने वाले और भी संघठनों पर बैन लगया जाना चाहिए जिसमें RSS भी शामिल है । RSS , PFI से ज्यदा बदतर संगठन है। ऐसा नहीं होना चाहिए की सिर्फ मुस्लिम संगठनों को बैन लगया जाए। लालू यादव के बयान पर बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने पलट वार किया है।
ये भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया तोहफा, DA में 4% की बढ़ोतरी
“हिम्मत है तो बिहार में RSS पर लगाएं बैन”
अपने बयानों के जरिए सुशील मोदी लगातर बिहार की महागठबंधन सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। JDU और RJD के नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर सबसे पहले पलटवार करते नजर आ रहे हैं। लालू यादव के RSS बैन किए जाने वाले बयान पर भी सुशील मोदी की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। सुशील मोदी ने लालू यादव को चुनौती देते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि “हिम्मत है लालूजी तो बिहार में RSS पर प्रतिबंध लगा दीजिए ?आपकी सरकार है ।RSS से वैचारिक मतभेद हो सकता है ,परंतु उसकी देशभक्ति पर किसी को संदेह नहीं है !”