बिहार के साथ देशभर में आज दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम से लेकर खास सभी इस पर्व पर अपने प्रियजनों को बधाई संदेश दे रहे हैं। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी दिवाली पर संदेश दिया है। उन्होंने अपने संदेश के माध्यम से बिहार सरकार पर निशाना भी साधा है। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उन्होंने लिखा है कि आप सभी को #दीपावली के पावन पर्व की असंख्य शुभकामनाएँ।
मिट्टी का दीया लेने बाज़ार निकले तेजप्रताप… दीपावली पर लोगों से की खास अपील
इसके साथ ही उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि प्रकाश का ये उत्सव बिहार से पलायन, बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार व अफसरशाही के घोर अंधेरे का नाश करे तथा हर घर में सुख, समृद्धि, सम्पन्नता, स्वास्थ्य, शिक्षा और नव खुशियों का संचार तथा न्याय का उजाला करें।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लिखा है कि हर अंधेरे का नाश हो, प्रकाश का प्रताप हो। हर जीवन में खुशहाली रहे,सौभाग्यशाली ये दिवाली रहे गरीबी-पलायन के तम का नाश हो,सुख-संपन्नता का वास हो। महिलाओं की सुरक्षा, बिहारवासियों की समृद्धि, युवाओं का रोजगार हो। अपराध का संहार हो, ऐसा नया बिहार हो इसी मनोकामना के साथ सभी देशवासियों और बिहारवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
लालू और तेजस्वी यादव के अलावा रोहिणी आचार्य ने भी दिवाली की बधाई देते हुए लिखा है कि असंख्य प्रज्वलित दीपक आप सबों के जीवन को अंतहीन समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य , सकारात्मक ऊर्जा , अतुलनीय यश व् अप्रतिम वैभव के साथ प्रदीप्त करें। आपको और आपके परिजनों को ज्योति – पर्व दीपावली की मंगलमय शुभकामना