दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले को लेकर गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी गुरुवार की रात को हुई है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर देश भर में विपक्ष के नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आ रही है। बिहार के विपक्षी नेताओं में भी इसको लेकर आक्रोश है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर शायराना तंज किया है।
लालू यादव की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा गया है कि हार के डर में गिरफ्तार ये लाचार मोदी सरकार लोकतंत्र को तार तार करती आई है और करती रहेगी। इनका जाना एकदम तय है, इसलिए इनमें इतना भय है।
वहीं बिहार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से केजरीवाल के समर्थन में एक्स पर पोस्ट लिखा गया है। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तगड़ा प्रहार किया है। तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार और एनडीए की सरकार पर संवैधानिक मूल्यों को तार-तार करने का आरोप लगाया है।
तेजस्वी यादव ने एक्स पर कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है। राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है। हम सभी मज़बूती से दिल्ली के लोगों की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं। जैसा की हम सब ने पटना व मुंबई से खुल कर ऐलान किया था – हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “जो खुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में कैद ‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद। भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है। ये गिरफ्तारी एक नयी जन क्रांति को जन्म देगी।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है। मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है। INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।”