बिहार की राजनीति में लालू यादव और सुशील मोदी दो धुरों पर खड़े नेता हैं। दोनों को एक दूसरे का जवाब देना अच्छा लगता है। एक बार फिर दोनों एक दूसरे के सामने हैं। लालू यादव ने कहा कि वे भाजपा के सामने नहीं झुकेंगे। भाजपा का सफाया करेंगे। तो उनके काउंटर में उतरे सुशील मोदी ने लालू को सलाह दी है कि अब आपसे कुछ नहीं होगा। स्वास्थ्य की चिंता करिए।
‘जीरो पर हैं और आगे भी रहेंगे’
सुशील मोदी ने लालू के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि लालू यादव शेखी बघार रहे हैं। कह रहे हैं कि 2024 में भाजपा का सफाया कर देंगे। लालू जी जब आपका स्वास्थ्य अच्छा था, घंटों भाषण करते थे, धुंआधार दौरा करते थे। तब 2009 और 2014 में चार सीट पर सिमट गए। हालांकि तब भी दावा 40 सीट जीतने का था। 2019 में तो जीरो पर आ गए। आगे भी यही होगा।
‘डर गया महागठबंधन’
लालू यादव को आगे जवाब देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू जी, आप भाजपा का सफाया क्या करेंगे। अपने स्वास्थ्य की चिंता करिए। देश की चिंता बाद में करिएगा। वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर सुशील मोदी ने कहा इस दौरे से क्यों परेशान हैं? गृह मंत्री हैं अमित शाह। कहीं भी जा सकते हैं। महागठबंधन डर गया है। लेकिन पीएम का दौरा तो अभी बाकि है।
नीतीश के बहाने राहुल पर वार
वहीं सुशील मोदी ने यह भी कहा कि लालू कह रहे हैं नीतीश को लेकर सोनिया राहुल से मिलेंगे। क्या होगा मिलने से? राहुल गांधी की तो गुजरात जाने की भी हिम्मत नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और उसमें भी हिमाचल प्रदेश और गुजरात नहीं जा रहे हैं। जबकि वहां चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश जिनसे भी मिले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। 2024 में नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत से लौट कर आएंगे।