लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (Loksabha Election Third Phase) में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी है। वहीं वोटिंग के पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं से खास अपील की है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने जनता से कहा है कि सभी सीटों पर मतदान करें। आपके कीमती वोट से अपके क्षेत्र की समस्या दूर होगी। साथ तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इस बार एनडीए गठबंधन हारेगी और जनता उसे हराएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
हारेगी NDA, हराएगी जनता
तेजस्वी यादव ने मतदान शुरू होने से पहले कहा कि हारेगी एनडीए हराएगी जनता, मूड यही है देश के मन का। तेजस्वी ने आगे कहा कि आज तीसरे चरण की सभी सीटों पर मतदान करें एवं अपने परिजनों एवं मित्रों के मतदान की भी ज़िम्मेदारी उठाएं। आपका कीमती वोट ही आपके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सम्मिलित होकर नफ़रत व झूठ को हराएं तथा संविधान और आरक्षण को बचाएं।
‘पुल नहीं तो वोट नहीं….’, झंझारपुर में मतदाताओं ने किया मत का बहिष्कार
वह सभी को भड़का रहे हैं
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा’ वाले बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह इतना डर गए हैं कि वह सभी को भड़का रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं ये बात जनता समझ गई है।
वहीं मतदान को लेकर लालू यादव ने कहा कि हमारे लोग की तरफ ज्यादा वोटिंग हो रहा है। बीजेपी के 400 पार पर कहा पार हो गए है तब 400-400 बोल रहे है। वो लोग जंगलराज बोल कर भड़का रहे है सबको, डर के मारे भड़का रहे है बिहार आकर। बीजेपी को कहा कि वह लोग न आरक्षण के पक्षधर है न संविधान के। लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, जनता के जहन में सारी बातें समझ आ गई है, रिजर्वेशन तो मुसलमान को मिलना चाहिए।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार, 06 मई को बिहार दौरे पर थे। जहां, उजियारपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में लालू यादव जी पिछड़ा विरोधी कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं। ये सब लोग ईडी, सीबीआई की दुहाई देते हैं।