बुधवार को लालू प्रसाद यादव सारण में अपनी बेटी और राजद नेत्री रोहिणी आचार्य के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान लालू यादव ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। लालू यादव ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान और लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे हम हरगिज मिटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हम सब लोग आज के दिन संकल्प लें कि किसी भी कीमत पर बाबासाहेब के संविधान को खत्म नहीं होने देंगे। खत्म करने वाले लोग को ही हम खत्म कर देंगे।
बता दें कि बिहार की सारण लोकसभा सीट पर लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को चुनाव मैदान में उतारा है। रोहिणी के सामने सारण की उस लोकसभा सीट को जीतने की चुनौती है, जहाँ से लालू पहली बार सांसद बने थे, लेकिन पिछले दो चुनावों से इस सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा है। रोहिणी का इस सीट पर सीधा मुक़ाबला बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से माना जा रहा है। रूडी साल 2014 से ही लगातार इस सीट से सांसद हैं।