इंडी गठबंधन में सीट बंटवारें को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इतना जल्दी सबकुछ नहीं हो पाता है सब कुछ तय समय पर हो जाएगा, आप लोगो को इतनी जल्दी क्यों है ? जबकि दूसरी तरफ जदयू के नेता और बिहार सरकार में शामिल कई मंत्री यह कह चुके हैं कि जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी सीट का बंटवारा कर लेना चाहिए। इसमें जितना अधिक समय लग रहा है उतना आसान भाजपा के लिए हो रहा है। इसलिए इस मसले को जल्द से जल्द सुलझा लेना चाहिए।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे लालू
वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर लालू यादव ने कहा कि साफ़ -साफ़ समझ लीजिए नहीं जाएंगे। वहीं, नीतीश कुमार की जदयू से नाराज़गी को लेकर कहा कि ऐसी कोई बात तय नहीं है ऐसा होता रहता है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided