बिहार में बीते दर्जन भर पुलों की जलसमाधि ने राजनीति को भी व्यंग्य का मौका दे दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने एक दिन पहले अगस्त में मोदी सरकार गिरने की भविष्यवाणी कर राजनीतिक हलचल मचाई थी तो अब लालू का व्यंग्य बिहार में पुलों के धंसने पर है। लालू ने एक्स पर एक कार्टून शेयर किया है। इस कार्टून में बिहार के पुलों की स्थिति पर व्यंग्य किया गया है।
इस पोस्ट में एक व्यक्ति स्कूटर से जा रहा है। उसे नदी पार करनी है और वो व्यक्ति जो पुल ढूंढ़ रहा है वो बह चुका है। परेशान स्कूटर सवार दूसरे व्यक्ति से पूछता है कि पुल कहां गया? तो जवाब मिलता कि वह तो बह गया… थोड़ा इंतजार कर लो, हो सकता है कोई दूसरा बह कर आ जाए।
इस व्यंग्य के जरिए लालू यादव ने बिहार सरकार पर हमला किया है। हालांकि अब सरकार भी ऐसी घटनाओं पर एक्शन का रुख दिखा रही है और 11 इंजीनियरों को सस्पेंड किया गया है। लेकिन इस सस्पेंशन से भी वो पुल तो वापस लौटने नहीं वाले। लिहाजा इस पर राजनीति ने जोर पकड़ लिया है, जिसमें लालू यादव का सोशल मीडिया पर शेयर किया गया पोस्ट नया वार है।