बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली में हैं। किडनी की बीमारी से जूझ रहे लालू यादव का इलाज भारत के साथ सिंगापुर में भी चला है। लालू यादव को सिंगापुर दुबारा भी जाना है। वहां उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है। इस बीच बुधवार का दिन गहमागहमी वाला रहा। अचानक लालू यादव के दिल्ली प्रवास में बिहार के नेताओं की गतिविधियां बढ़ गईं। बुधवार को सुबह से ही दर्जनों नेताओं ने लालू से मुलाकात की।
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 24 नवंबर को सिंगापुर जाएंगे लालू यादव, बेटी देंगी नया जीवन
वैशाली: वेल्डिंग के दौरान पेट्रोल टैंकर हुआ ब्लास्ट, हादसे में तीन की मौ’त
इसी माह जाएंगे सिंगापुर
लालू यादव पिछले माह सिंगापुर गए थे। पिछले ही माह लौट भी आए थे। संभावना ये है कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट दिसंबर माह में किया जाएगा। इसके लिए लालू यादव इसी माह दिल्ली से सिंगापुर रवाना हो जाएंगे। लालू के साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती के जाने की संभावना है। जबकि बताया जा रहा है कि ट्रांसप्लांट के ठीक पहले तेजस्वी और तेज प्रताप यादव भी सिंगापुर जा सकते हैं। लालू को उनकी बेटी रोहिणी किडनी डोनेट कर रही हैं। जो सिंगापुर में ही अपने परिवार के साथ रहती हैं।
बेटी रोहिणी देंगी लालू को नया जीवन
लगा नेताओं का तांता
राजद सुप्रीमो लालू यादव अभी दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर हैं। बुधवार को उनसे मिलने वाले नेताओं का तांता लगा रहा। इनमें उनके नजदीकी सहयोगी पूर्व विधायक भोला यादव के अलावा राजद प्रवक्ता शक्ति यादव, विधायक चेतन आनंद, पूर्व सांसद लवली आनंद भी पहुंचे।