राजद सुप्रीमो लालू यादव एक बार फिर सक्रिय दिख रहे हैं। आमतौर पर विपक्षी गठबंधन की बैठकों में शामिल होने के लिए पटना से आने-जाने के दौरान ही लालू मीडिया से बात करते हैं। लेकिन बुधवार को लालू यादव ने मीडिया से बात की। लेकिन इस संक्षिप्त बातचीत में ही लालू यादव ने अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ विधायक के बयानों को एक्सपोज कर दिया था। दरअसल, लालू यादव की पार्टी राजद के टिकट पर मनेर से विधायक बने भाई वीरेंद्र ने पिछले दिनों कई बार यह दावा किया है कि महागठबंधन में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है। लेकिन लालू यादव के बयान ने भाई वीरेंद्र के दावों की हवा निकाल दी।
‘कुछ तो गड़बड़ है.. सीट शेयरिंग को लेकर राजद-जदयू के अलग-अलग सुर’
दरअसल, लालू यादव से जब सीट शेयरिंग पर सवाल पूछा गया कि क्या सीट शेयरिंग तय हो गई है? सीटें फाइनल हैं? तो लालू यादव ने साफ कहा कि “इतना जल्दी नहीं होता है।” यानि लालू यादव ने साफ कर दिया कि अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। जबकि भाई वीरेंद्र ने राबड़ी आवास पर आयोजित चूड़ा-दही भोज के दौरान मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि सबकुछ तय हो चुका है, बस सार्वजनिक नहीं किया गया है। वक्त आने पर मीडिया को बताया जाएगा। भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार हॉट लाइन पर बात करते हैं। सबकुछ तय है। लेकिन बुधवार को लालू यादव के दिए बयान ने साफ किया कि अभी सीटों का बंटवारा अटका हुआ है।
नीतीश की नाराजगी पर टाल गए लालू यादव
वहीं नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल को लालू यादव टाल गए। लालू यादव से पूछा गया कि आपने इस बार मकर संक्रांति में नीतीश कुमार को टीका नहीं लगाया। साथ ही यह भी पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार नाराज हैं। लेकिन लालू यादव ने इस सवाल पर कुछ बुदबुदाते हुए टाल दिया। वहीं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर लालू यादव ने साफ कर दिया कि वे नहीं जाएंगे।