बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सारण में डेरा जमा लिया है। जहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) 20 मई के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। सारण लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के लिये समर्थन बटोरने के लिए लालू यादव जनसभा कर रहे हैं और अपनी पुत्री रोहिणी आचार्य के लिए सभा में उपस्थित लोगों से समर्थन मांगा और उन्हें समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।
बेटी के लिए ज़ोर लगा रहे हैं लालू
बताते चले कि रोहिणी आचार्य के बीमार पड़ने के बाद लालू प्रसाद यादव जिनकी खुद ही तबीयत ठीक नहीं है ने मोर्चा संभाल लिया है और चुनाव प्रचार के लिए पहली बार वह लोगों के बीच में आये थे। हालांकि, एक समय सर्वव्यापी वक्ता और अपनी पार्टी के बारहमासी स्टार प्रचारक, 75-वर्षीय लालू यादव उम्र और बीमारियों दोनों से जूझ रहे हैं लेकिन बेटी को जिताने के लिए हरसंभव प्रचार कर रहे हैं। पांचवें चरण के मतदान के लिए आज आखिरी दिन है। लालू यादव इस दौरान अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में डटे हैं।
‘2014 के बाद बिहार में बंद हो गए सारे उद्योग धंधे, अब जनता विकास के लिए इंडी गठबंधन की ओर देख रही’
बता दें कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए चार चरणों की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना । इन पांच सीटों में सारण (साल 2009 से पहले छपरा), हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीमामढ़ी शामिल । इनमें से कई सीटों को इस बार हॉट माना जा रहा है।
भाजपा की एजेंट बन गईं AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल?
हालांकि, सबकी निगाहें कभी RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव का गढ़ रहे सारण लोकसभा सीट पर टिकी हैं। लालू यादव ने इस बार यहां से सिंगापुर में रहने वाली अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, BJP की ओर से राजीव प्रताप रूडी मैदान में हैं। रूडी पिछले दो बार से सारण लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर रहे । लेकिन, रोहिणी आचार्य के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।