राष्ट्रीय जनता दल के के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव इन दिनों सिंगापुर में हैं। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। लेकिन सिंगापुर में रहते हुए भी लालू यादव को भारतीय अर्थव्यवस्था की चिंता सता रही है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपय में गिरावट को लेकर लालू यादव ने केंद्र सरकर पर हमला बोला। उन्होंने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए उनकी चुप्पी को लेकर सवाल खड़ा किया है। शारीरिक रूप से लालू यादव थोड़े कमजोर जरुर हैं लेकिन ट्वीटर के जरीय वो लगातार केंद्र की मोदी सरकर पर हमला बोलते रहते हैं। इस बार नभी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
लालू का ट्वीट
लालू यादव ने ट्वीट कर लगातार रुपय में हो रही गिरावट के लिए नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे कमजोर। डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह टूट कर पहली बार पहुंचा 83 के पार। रातों-रात नोटबंदी कर देश और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले गिरते रुपए पर मुँह नहीं खोल रहे है। गरीबी,बेरोजगारी और महंगाई पर तो वो कभी बोलते ही नहीं।