बिहार आर्ट थिएटर के कलाकारों द्वारा कालिदास रंगालय में आयोजित रामलीला देखने राजद सुप्रीमो लालू यादव भी पहुंचे। Insider Live के एसोसिएशन में आयोजित दशहरा महोत्सव में लालू यादव ने कलाकारों को प्रोत्साहित किया और कहा कि बिहार सरकार कलाकारों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
लालू यादव ने अपने बड़े बेटे व मंत्री तेजप्रताप यादव का जिक्र करते हुए कहा कि वह कृष्ण भक्त है। मुझे बताए बगैर बार-बार वृन्दावन चला जाता है। लालू यादव ने कहा-मैंने कई बार समझाया कि अगर वृन्दावन जाना ही है तो फ्लाइट से चले जाओ। लेकिन आज-कल का लड़का लोग कहां बात सुनता है। तेजप्रताप लड़का लोग को साथ में लेता है और गाड़ी से वृन्दावन चला जाता है। लेकिन मैं पिता हूं तो मुझे चिंता होती है।
लालू प्रसाद यादव रामलीला के मंचन से पहले कहा कि देश में असत्य और झूठ का अंधकार फैला है। चारों ओर अत्याचार हो रहा है। दशहरा में असत्य पर सत्य की जीत हुई थी। लालू ने कहा कि में मां से प्रार्थना करता हूं कि देश में असत्य और अत्याचार का अंत हो।
इस दौरान लालू यादव के साथ बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, शिवानंद तिवारी, सुष्मिता मुखर्जी आदि भी मौजूद रहे।
इस दौरान सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि लालू जी का रामलीला के मंचन में आना हर्षोल्लास का विषय है। मैं उस सारण जिले का निवासी हूं जो लालू जी का कर्म क्षेत्र रहा है। लालू यादव जी ने कलाकारों के लिए इतना काम किया है कि पद्मश्री मिलने के बाद जब मैं रामचंद्र मांझी जी से मिला तो उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा लालू यादव से मिलना ही बताया था।
शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रामलीला संवादों से भरी हुई है। जीवन के हर चरण का संवाद इस रामलीला में विद्यमान है। आगे शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्षमाशीलता लालू यादव में भरी हुई है। उन्होंने लालू की तुलना जीसस क्राइस्ट से की, जिन्हें तमाम कष्ट दिए जाते रहे लेकिन वे अपने मार्ग से डिगे नहीं।