लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव और उनके परिवार पर पहले ही शिकंजा कसा हुआ है। अब सीबीआई ने ग्रुप डी की नौकरी करने वाले रेलवे के 50 कर्मियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ये कर्मचारी पूर्व मध्य रेलवे के साथ नालंदा और अंबाला डिविजन में कार्यरत हैं। सीबीआई की ओर से सोनपुर डिविजन के सीनियर कोचिंग डिपो इंचार्ज को भेजे पत्र में कर्मचारियों को 21 नवंबर और 25 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
सोनपुर के 9 कर्मचारियों को बुलावा
इस मामले में सोनपुर के जिन 9 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, वे मैकेनिकल डिपार्टमेंट में काम करते हैं। जबकि एक कर्मी बरौनी जंक्शन पर कार्यरत है। मामले की जांच कर रही सीबीआई और ईडी का कहना है कि एक कंपनी के जरिए लोगों से नौकरी के बदले कम कीमत पर ही जमीनें लिखवाई गईं। सीबीआई ने इन कर्मचारियों से कहा है कि वे पूछताछ के लिए अपने तमाम कागजात लेकर आएं।
आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव के परिवार के सदस्यों के नाम जमीनें लिखवाई गई हैं। इस मामले में लालू प्रसाद यादव के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा यादव समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। पूरे मामले की जांच ईडी और सीबीआई दोनों मिलकर कर रहे हैं। 2004 से 2009 के दौरान हुए इस घोटाले में ईडी ने लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत कई लोगों से पूछताछ की है।