राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने रूटीन चेकअप के लिए आज दोपहर मुंबई के लिए रवाना हो गए। पटना एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर की सहायता से रवाना होते हुए लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर बड़ा बयान दिया। लालू प्रसाद यादव आज मुंबई के लिए रवाना हुए हैं, जबकि तेजस्वी यादव ने आज से बिहार में आभार यात्रा सह जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है।
लालू यादव ने तेजस्वी की यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि यह यात्रा बिहार के सभी हिस्सों में जाएगी और लोगों को उनके मुद्दों के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने नीतीश कुमार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ अब आगे सहयोग नहीं करने की बात की थी। लालू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार नहीं आएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ता।
2025 का सपना देखना छोड़ दें तेजस्वी यादव… JDU ने कहा- उनकी यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा
बता दें कि हाल ही में लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से चेकअप करवा कर लौटे थे, कुछ टेस्ट करवाने फिर से मुंबई गए हैं। लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ सिंगापुर गए थे। सिंगापुर में रह रहीं अपनी बेटी रोहिणी आचार्या, जिन्होंने उन्हें अपनी किडनी डोनेट की थी, के पास ही वहां समय बिताया। फिर 2 सितंबर को पटना लौटे थे। हालांकि उनकी सर्जरी के बाद यह एक जरूरी जांच थी। लालू यादव का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें नियमित जांच कराने की सलाह दी है।