राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ED ने पटना में सोमवार, 29 जनवरी को पूछताछ की। सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुई यह पूछताछ 10 घंटे तक चली और रात 9 बजे खत्म हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने लैंड फॉर जॉब्स मामले में लालू यादव से 50 से अधिक सवाल पूछे। दूसरी ओर लालू यादव से पूछताछ के दौरान दिनभर राजद कार्यकर्ताओं की गहमागहमी ईडी कार्यालय के बाहर बनी रही। लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी मौजूद रही। इस दौरान मीसा भारती ने लालू यादव के गिरफ्तारी की आशंका जताई थी।
SIMI पर बढाया गया और 5 सालों का प्रतिबन्ध
मीसा ने मंदिर में की पूजा, लालू यादव की दवा के साथ रही मौजूद
लालू यादव से ईडी की टीम द्वारा पूछताछ के दौरान उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने ऑफिस के सामने मंदिर में पूजा की। इस दौरान मीसा ने लालू के लिए ED ऑफिस में ही खाना भी पहुंचाया। इसके अलावा 2 बार दवा भी पहुंचाई। आपको बता दें कि पूछताछ के लिए दिल्ली ईडी मुख्यालय से करीब 12 अधिकारियों की विशेष टीम पटना आई है, जिसमें केस के अनुसंधान अधिकारी समेत अन्य शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि लालू यादव से ईडी की टीम ने कुछ दिनों पहले गिरफ्तार हुए अमित कात्याल को लेकर भी कई सवाल पूछे। ईडी की टीम ने हाल ही में उनके खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर 4751 पन्नों की चार्जशीट दायर की है।
लालू यादव के बाद तेजस्वी की बारी
लालू परिवार की मुश्किलें अभी भी बरकरार हैं। 10 घंटे की पूछताछ के बाद लालू यादव तो घर लौट गए। लेकिन इस मामले में अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बारी है। तेजस्वी यादव से 30 जनवरी को इस मामले में ईडी की टीम पूछताछ करेगी।